Tuesday, October 21

भारत – दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला बन-डे मैच आज

खेलजगत| लगातार हार झेल रही भारतीय टीम गुरुवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन इंटरनेशनल वनडे मैचों की सीरीज में जीत की राह पर लौटने का प्रयास करेगी। विराट कोहली की टीम इंडिया घरेलू परिस्थितियों का लाभ उठाकर जीत की राह पर लौटना चाहेगी लेकिन उनका काम आसान नहीं होगा क्योंकि उसका सामना मनोबल से लबरेज दक्षिण अफ्रीका से होगा। यह मैच बारिश की वजह से प्रभावित होने की आशंका है।

टीमें (संभावित) – भारत : शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (कप्तान), जानेमन मालन/तेम्बा बावुमा, फॉफ डु प्लेसिस, जेजे स्मट्स/रासी वान डर डुसैन, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, एनरिच नोर्त्जे, लुंगी नजीडी, ब्यूरेन हैंड्रिक्स/जॉर्ज लिंडे।