Saturday, October 18

भारत ने आर्मेनिया के साथ की 290 करोड़ रूपए की डील

नईदिल्ली | भारतीय रक्षा अनुसंधान ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की हैं | भारत ने रूस और पौलैंड को पछाड़ते हुए आर्मेनिया के साथ 4 करोड़ डॉलर (करीब 290 करोड़ रुपये) के हथियार आर्मेनिया को बेचने पर सहमति बन गयी हैं | इस सौदे में ‘स्वाति वेपन लोकेटिंग रडार’ सिस्टम शामिल है. इन हथियारों का निर्माण ‘मेक इन इंडिया’ के तहत किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इसके लिए आर्मेनिया को रूस और पौलेंड ने भी ऑफर किया था. दोनों देशों ने ट्रॉयल का भी आयोजन किया, लेकिन आर्मेनिया ने भारत द्वारा बनाए गए सिस्टम पर भरोसा जाताया और डील फाइनल हुई.