
गांधीनगर | गुजरात के गांधीनगर में अहमदाबाद – गांधीनगर में एक कार में शार्ट सर्किट से कार में आग लग गयी आग लगने से कार में सवार दो लोग जिन्दा जल गए |प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल गांधीनगर के उवारसद निवासी तथा सोला में रहने वाले 50 वर्षीय योगेश भाई केशवलाल प्रजापति सूर्य रत्न सोसाइटी, सोला में रहते थे। वे शाम को 4 बजे अपनी कार में सवार होकर जा रहे थे तभी भाट मदर डेयरी के पास अचानक कार में आग लग गई। आग से कार लॉक हो जाने के बाद योगेश भाई बाहर नहीं निकल सकें और वे अंदर ही झुलस गए।
घटना के बाद दमकल कर्मियों ने स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, जबकि तब तक अंदर बैठे योगेश भाई पूरी तरह झुलस गए थे। घटना के बाद अडालज पुलिस ने अकस्मात मौत का केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में स्पष्ट हुआ कि कार में हिटिंग के चलते शार्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। मृतक योगेश भाई प्रजापति दहेगाम-नरोडा रोड पर पेट्रोल पंप चलाते थे। इसलिए गांधीनगर से अहमदाबाद जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ।