
धार | इंदौर से महाराष्ट्र की और जा रही 42 लाख रूपए की अबैध शराब से भरे ट्रक को धार पुलिस ने जप्त किया हैं इस ट्रक में शराब की 1100 पेटिया हैं जिसकी कीमत 42 लाख रूपए हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर द्वारा शराब से संबंधित दस्तावेज नहीं दिए जाने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। तस्करों ने शराब की गंध छिपाने के लिए ट्रक में फिनाइल पाउडर रख रखा था। पुलिस शराब की अवैध तस्करी के बारे में जानकारी जुटा रही है।
धामनाेद थाना प्रभारी दिलीप चौधरी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि इंदौर की ओर से एक पंजाब पासिंग ट्रक अवैध शराब भरकर महाराष्ट्र की ओर जा रहा है। सूचना पर टीम द्वारा उक्त ट्रक को एबी रोड स्थित फूटी तिराहे पर रोका गया। ट्रक में सिर्फ ड्राइवर इश्हाक खान निवासी महाराट्र सवार था। उसे हिरासत में लेकर ट्रक को चेक किया गया तो बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब मिली।