
मुंबई | आज सेंसेक्स 311 अंको की गिरावट के साथ खुला इसी के साथ सेंसेक्स 39,969 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 91 अंकों की गिरावट के साथ 11,710 पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान हैवीवेट शेयरों जैसे रिलायंस, एचडीएफसी ट्विन्स, आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट दर्ज की गई। इन शेयरों में गिरावट की वजह कमजोर वैश्विक संकेत और विदेशी निवेशकों का बाजार से पैसा निकालना रहा।