
नईदिल्ली | दिल्ली हो रही हिंसा लगातार बेकाबू होती जा रही हैं, हालात इतने खराब हो गए हैं की गृहमंत्रालय ने दो दिन में कई बार दिल्ली की हालत को देखते हुए बैठक की दिल्ली के मुखयमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने लोगो से शांति की अपील की लेकिन अभी तक केंद्र और राज्य सरकार दिल्ली की स्थिति पर काबू नहीं पा पायी हैं | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं लगातार दिल्ली में कई लोगों से संपर्क में हूं. अभी हालात तनावपूर्ण हैं. पुलिस अपनी तमाम कोशिशों के बावजूद माहौल नहीं संभाल पा रही है.
ऐसे में अब सेना को बुलाना चाहिए और प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू लगा देना चाहिए. मैं इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री को चिट्ठी लिख रहा हूं.अरविंद केजरीवाल से पहले हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी ऐसी ही मांग की थी. असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर आरोप लगाया था कि दिल्ली पुलिस हिंसा को काबू करने में नाकाम रही है और भीड़ के साथ ही मिल गई है. ऐसे में तुरंत प्रभावित इलाकों में सेना की तैनाती की जानी चाहिए.’