
बूंदी | राजस्थान के बूंदी जिले में कोटा से सवाई माधोपुर जा रही बारातियो से भरी बस अनियन्त्रिक होकर नदी में जा गिरी | अंदाजा लगाया जा रहा हैं की इस हादसे में करीब 24 लोगो की मौत हो गयी हैं, हलाकि पुलिस ने अभी तक मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं की हैं| घटना के बाद आसपास उपस्थित लोगो ने नदी में गिरी बस में से घायलों को निकालने का प्रयास किया | सुचना पाकर बचाब दल भी मौके पर पहुंच गया था राहत एबं बचाव कार्य जारी हैं |