
नईदिल्ली | भारत और अमेरिका के बीच 21 हजार करोड़ रुपये के सैन्य उपकरण खरीदने की डील हो गयी हैं | हैदराबाद हाउस में हुई इस बैठक के बाद दोनों नेताओं ने साझा बयान जारी किया। दोनों देशों के बीच 3 अरब डॉलर का रक्षा सौदा हुआ है। पीएम मोदी ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच क्या वार्ता हुई है और किस तरह दोनों देशों के संबंध अभूतपूर्व ऊंचाई पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने कहा, राष्ट्रपति ट्रम्प और उनके डेलीगेशन का भारत में एक बार फिर हार्दिक स्वागत है। मुझे विशेष खुशी है की इस यात्रा पर वो अपने परिवार के साथ आए हैं। पिछले आठ महीनों में राष्ट्रपति ट्रम्प और मेरे बीच ये पांचवी मुलाकात है।