Sunday, October 19

लखनऊ में बनेगी पहली पुलिस फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी

लखनऊ | आज उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केबिनेट की मीटिंग में कई अहम फैसले लिए लखनऊ में देश की पहली पुलिस फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की स्थापना को हरी झंडी मिल गई है। मंगलवार को राजधानी स्थित लोकभवन में हुई कैबिनेट मंत्रियों की बैठक में इस बाबत प्रस्ताव पास किया गया। हाल ही में राज्य सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में विश्वविद्यालय के लिए 20 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था। इसके अलावा 15 हजार करोड़ रुपए की लागत से बुंदेलखंड-विंध्यांचल क्षेत्र में वाटर पाइप लाइन का प्रस्ताव भी मंजूर किया गया है। इससे 100 फीसदी इलाके को कवर किया जाएगा।