
महाराष्ट्र| मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की नेतृत्व वाली सरकार का पहला बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है और यह 20 मार्च तक जारी रहेगा। बजट सत्र से पहले रविवार को सरकार की ओर से आयोजित पारंपरिक चाय पार्टी का विपक्ष (भाजपा) ने बहिष्कार किया है। सत्र के पहले दिन सरकार किसानों को कर्जमाफी का लाभ देना शुरू कर देगी। बजट सत्र की पूर्व संध्या पर मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यह ऐलान किया। बजट सत्र में कुल 6 अध्यादेश और13 विधेयक पेश किए जाने हैं। महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध, किसान कर्ज माफी और पिछली सरकार की ओर से लिए गए फैसलों को रद्द करने जैसे तमाम मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है।
भाजपा और उसके मित्र दलों ने बजट सत्र की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री की चाय पार्टी का बहिष्कार किया। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि चाय का निमंत्रण बेहतर संवाद के लिए है, लेकिन शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा को पहले आपसी संवाद सुधारने की आवश्यकता है। इधर, मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देना मैं यहां जरूरी नहीं समझता, क्योंकि सिर्फ आरोप लगाने से कोई भी अच्छा विपक्ष साबित नहीं होता। विपक्ष को अपनी भूमिका का सही तरह से निभाना चाहिए। उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष किया कि उनकी सरकार दिन गिनने वाली सरकार नहीं है, एक स्थिर सरकार है और यही बात विपक्ष को पच नहीं रही है।