Saturday, October 18

श्रीनगर से दिल्ली लौटने के लिए देने होंगे 6715 रुपये

नईदिल्ली | एयर इंडिया ने श्रीनगर से नईदिल्ली का किराया फिक्स कर दिया हैं अब लोगो को श्रीनगर से नईदिल्ली आने के लिए 6715 रुपये देने होंगे एयर इंडिया के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने कहा कि श्रीनगर से कहीं भी यात्रा करने पर 9500 रुपये किराया तय किया गया है. वहीं श्रीनगर से दिल्ली की फ्लाइट का किराया 6715 रुपये और दिल्ली से श्रीनगर का किराया 6899 रुपये तय किया है.जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एअर इंडिया द्वारा श्रीनगर से दिल्ली का फ्लाइट का किराया 6715 रुपये तय किए जाने पर एअर इंडिया और प्रधानमंत्री कार्यालय को धन्यवाद दिया है. दिल्ली से श्रीनगर का फ्लाइट किराया 6899 रुपया तय किया है. अब्दुल्ला ने कहा कि अब दूसरी एयरलाइंस को भी अपना किराया तय करना चाहिए. बता दें कि श्रीनगर से वापस आने की होड़ में कुछ एयरलाइंस कंपनियों ने अपना किराया चार से पांच गुणा बढ़ा दिया है.