Saturday, October 18

यूको बैंक ने यशोवर्धन बिड़ला को किया डिफॉल्टर घोषित

मुंबई| बिड़ला सूर्या लिमिटेड कम्पनी के मालिक यशोवर्धन बिड़ला को यूको बैंक ने 67.55 करोड़ रुपए न चुकाए जाने पर उन्हें विलफुल डिफॉल्टर घोषित कर दिया है। यूको बैंक की ओर से जारी सार्वजनिक नोटिस के मुताबिक बैंक की मुंबई स्थित नरीमन प्वाइंट कॉरपोरेट ब्रांच से बिड़ला सूर्या को 100 करोड़ रुपए की क्रेडिट लिमिट दी गई थी। इसमें से 67 करोड़ रुपए और उसका ब्याज नहीं चुकाने की वजह से बैंक ने 3 जून 2013 को कर्ज एनपीए घोषित कर दिया था। बैंक के कई नोटिस मिलने के बावजूद कंपनी ने कर्ज नहीं चुकाया।