Saturday, October 18

ओम बिड़ला होंगे लोकसभा के नए स्पीकर

नईदिल्ली| 17वीं लोकसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है और आज इसका दूसरा दिन है। आज सदन में बचे हुए नवनिर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा। शपथ ग्रहण कार्यक्रम पूरा होने के बाद सदन के लिए स्पीकर का चुनाव होगा और इसके लिए ओम बिड़ला का नाम तय किया गया है। लोकसभा अध्यक्ष का नाम घोषित किए जाने के साथ ही पीएम मोदी ने एक बार फिर अपने फैसले से सबको चौंका दिया है.

दूसरी बार लोकसभा पहुंचे बिड़ला भाजपा के छात्र संगठन भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रहे। वहीं सांसद बनने से पहले बिरला कोटा दक्षिण क्षेत्र से तीन बार विधायक भी चुने जा चुके हैं। उन्होंने पहला विधानसभा चुनाव 2003 में जीता। इसके बाद 2008 में दूसरी बार जबकि 2013 में उन्होंने तीसरी बार चुनाव जीता। 2003 से 2008 तक उन्होंने राजस्थान सरकार में राज्यमंत्री रहते हुए संसदीय सचिव की जिम्मेदारी संभाली।