
जम्मूकश्मीर| जम्मूकश्मीर के अनंतनाग में आज आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक मेजर शहीद हो गया है, जबकि एक जवान घायल हो गया है. सेना ने जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को मार गिराया है. इस वक्त एनकाउंटर जारी है और दोनों ओर से गोलियां चल रही है. सुरक्षाबलों ने आस-पास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. एनकाउंटर में एक आतंकी के मारे जाने की खबर है, हालांकि उसका शव अभी बरामद नहीं हुआ है.
आतंकी हमले में शहीद और घायल जवान सेना के 19 राष्ट्रीय राइफल्स से जुड़े हुए हैं. आर्मी आस-पास से गुजरने वाले सभी वाहनों की तलाशी ले रही है.इससे पहले, जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में गत बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पांच जवान शहीद हो गए, इसके अलावा हमले में घायल सदर अनंतनाग के एसएचओ अरशद खान की भी रविवार को मौत हो गई थी. इस घटना में एक आतंकवादी भी मारा गया था. घटना में तीन सुरक्षाकर्मी और एक नागरिक घायल हो गए थे. शहीद सुरक्षाकर्मियों में दो सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) रैंक के अधिकारी शामिल थे.