Uncategorized, अपराध जगत, इतिहास की गाथा, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
अयोध्या में मंदिर के साथ मस्जिद बनाने का फॉर्म्युला
65 साल से विवादित इस मसले के हल के लिए दोनों पक्ष एक फॉर्म्युले के साथ आए हैं, जिसके अनुसार 70 एकड़ के इस विवादित परिसर में मंदिर और मस्जिद दोनों बनाए जाएं और उन्हें एक 100 फीट ऊंची दीवार से बांट दिया जाए।
इस मामले में मुसलमानों की तरफ से सबसे बुजुर्ग वादी हाशिम अंसारी और अखाड़ा परिषद के मुखिया महंत ज्ञान दास ने सोमवार को इस प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए हनुमान गढ़ी में मुलाकात की। इस केस में हिंदुओं का वादी निर्मोही अखाड़ा है, जो कि अखाड़ा परिषद के अन्तर्गत ही आता है। अंसारी और दास ने कहा कि इस पूरी बातचीत में विश्व हिंदू परिषद को शामिल नहीं किया जाएगा
महंत ज्ञान दास ने कहा, 'हमने अपने प्रस्ताव को लेकर लगभग सारी हिंदू प्रतिष्ठानों और मुख्य आध्यात्मिक गुरुओं से चर्चा की है। इस फॉर्म्युले पर सभी सहमत दिख रहे हैं। जल्द ही हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे और अपना प्रस्ताव उनके सा...