Uncategorized, अपराध जगत, इतिहास की गाथा, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
मौसम की मार, सब कुछ बर्बाद
भोपाल। लगातार बारिश और बीच-बीच में आफत बनकर बरस रहे ओलों ने प्रदेश सरकार की भी नींद उड़ा दी है। प्रारंभिक आकलन में 450 से ज्यादा गांवों में तबाही की तस्वीर सामने आई है, पर नुकसान इससे भी ज्यादा जगह हुआ है। लाखों हेक्टेयर क्षेत्र में खड़ी रबी की फसलें बिछ चुकी हैं। रविवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में सरकारी स्तर पर किसानों को आपदा राहत देने पर विचार किया गया। किसानों को फसल बीमा योजना से मुआवजा दिया जाता है, लेकिन सरकारी स्तर पर भी यह चर्चा हो रही है कि ओलावृष्टि से जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई आपदा राहत से भी की जा सकती है। दरअसल, राजस्व पुस्तक परिपत्र की धारा 6-4 के तहत इस तरह के नुकसान में सहायता दी जा सकती है।
खरीदी आगे बढ़ाई
फसल बर्बादी के कारण सरकार ने गेहूं की खरीदी को करीब हफ्तेभर आगे बढ़ा दिया है। पहले समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी १८ मार्च से होना थी, किंतु अब...