Uncategorized, इतिहास की गाथा, कुरवाई, खेल जगत, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
मंडला-आदिवासी लड़कियों ने पास किया IIT-JEE एग्जाम–मध्यप्रदेश गौरवान्वित
मंडला
मध्यप्रदेश का मंडला जिला उस समय गौरवान्वित हो गया जब एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली सभी 17 छात्राओं का चयन आईआईटी की मुख्य परीक्षा में हो गया। इन 17 छात्राओं में से 13 आदिवासी, दो बैगा और एक लड़की अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से हैं। ये दो लड़कियां आईआईटी जेईई की परीक्षा पास करने वाली पहली बैगा लड़कियां हैं।
18 साल की इस लड़की की उपलब्धि और भी खास इसलिए हो जाती है क्योंकि वह मध्यप्रदेश के मंडला जिले के उस सबसे पिछड़े क्षेत्र से आती हैं, जहां प्रारंभिक शिक्षा आज भी दूर की बात हैं। उसकी जाति को आज भी केन्द्र सरकार ने सबसे पिछड़े ट्राइबल ग्रुप में सूचीबध्द किया है जोकि आज भी दूरदराज के इलाकों में रहते है। आठवीं कक्षा पास पिता की बेटी गीता टेकाम कहती हैं कि उसका केवल एक ही लक्ष्य था और वह था इंजिनियरिंग की परीक्षा पास करना ।
जब उनसे इंजिनियरिंग में पसंद की ब्रांच के बारे में...