Tuesday, September 23

इंदौर– ‘मैंगो मैन’ के नए आम का नाम ”’नमो”’

haziइंदौर
हाजी कलीमुल्लाह खान उत्तर प्रदेश के एक मशहूर बागवानी विशेषज्ञ हैं। उन्होंने आम की बहुत सी नई प्रजातियां विकसित की हैं इसलिए इन्हें मैंगो मैन के नाम से भी जाना जाता है। दिलचस्प बात यह है कि वह आमों की प्रजातियों का नाम सिलेब्स के नाम पर रखते हैं। उन्होंने अपने सबसे नए आम की प्रजाति का नाम रखा है- नमो आम।

नमो आम के पीछे तर्क देते हुए वह कहते हैं,’जैसे नरेंद्र मोदी दुनिया के बड़े नेताओं की लिस्ट में शामिल हो गए हैं वैसे ही यह आम भी लाइमलाइट में आएगा और लोगों के बीच भाईचारा बढ़ाएगा।’ कलीमुल्लाह ने कहा,’मोदी ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में पड़ोसी देश के नेताओं को बुलाकर भाईचारे का संदेश दिया था। पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध भाईचारे को बढ़ावा देते हैं। इसीलिए मैंने इस आम का नाम नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा।’

कलीमुल्लाह साल 1957 से आम उगा रहे हैं। वह कहते हैं कि नमो आम सुंदर और जूसी है। कलीमुल्लाह को दुर्लभ प्रजाति के आम उगाने का शौक है। इससे पहले वह अपने आमों के नाम ऐश्वर्य और सचिन तेंडुलकर भी रख चुके हैं। वह कहते हैं कि आमों का नाम सिलेब्स के नाम पर रखने से वे अमर हो जाते हैं। उनका आम का बगीचा मलीहाबाद में पांच एकड़ में फैला हुआ है। उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर भी आमों के नाम रखे हैं।