Tuesday, September 23

सउदी अरब में 16 महीने में 5 लाख भारतीयों को नौकरी

download

 

सउदी अरब में पिछले साल जनवरी में भारत के साथ हुए समझौते के बाद से 16 महीने में करीब पांच लाख भारतीयों को रोजगार मिला। इससे यहां काम करने वाले कुल भारतीयों की संख्या बढ़कर 30 लाख हो गई। अरब न्यूज की एक खबर के मुताबिक, भारतीय अब सउदी अरब में काम करने वाले प्रवासियों का सबसे बड़ा समुदाय है। सूत्रों के हवाले कहा गया है कि भारत सरकार को सउदी अरब से उस प्रावधान समेत नियुक्ति समझौते में संशोधन के संबंध में कोई अनुरोध नहीं मिला है, जिसके तहत प्रायोजकों को हर कर्मचारी के लिए 2,500 डॉलर की गारंटी देने का प्रावधान शामिल है।