सरकार में विरोधाभास:शिक्षा मंत्री बोले- 6वीं से 8वीं तक के स्कूल खोलने का फैसला कोरोना को देखकर होगा
सीबीएससी से संबद्ध स्कूलों के संचालक बुधवार को स्कूल शिक्षा मंत्री से मिले थे
मध्य प्रदेश में 6वीं से 8वीं तक के स्कूल खोले जाने को लेकर एक बार फिर असमंजस पैदा हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि पहली से आठवीं तक के स्कूल 31 मार्च तक बंद रहेंगे और 5वीं और 8वीं एमपी बोर्ड की परीक्षाएं भी नहीं होंगी। लेकिन, स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार कह रहे हैं कि 6वीं से 8वीं तक के स्कूल खोलने का निर्णय काेरोना संक्रमण की परिस्थितियों को देखकर किया जाएगा। दरअसल, CBSE से संबद्ध प्राइवेट स्कूल संचालकों ने बुधवार को स्कूल शिक्षा मंत्री से मुलाकात की थी। इस दौरान परमार ने स्कूल खोलने को लेकर यह बात कही। कहा कि प्राइवेट स्कूलों ने इस साल का शैक्षणिक सत्र 15 मई 2021 तक बढ़ाने, 6वीं और 8वीं तक के स्कूल को जनवरी 2021 और कक्षा पहली से पांचवी तक की कक्षाएं 15 जनवरी 2021 से संचालित करने ...