Monday, September 22

पब्लिक प्लेस पर मास्क ना पहनने पर 10 हजार जुर्माना केरल में एक साल तक लागू रहेंगी कोरोना की गाइडलाइन

नई दिल्ली. केरल सरकार ने राज्य में कोरोना से जुड़ी गाइडलाइन एक साल तक के लिए लागू कर दी हैं। इनमें मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग, शादी और ऐसे समारोहों में सीमित लोगों जैसी पाबंदियां शामिल हैं। अगर पब्लिक प्लेस पर मास्क नहीं पहना है, तो ऐसे व्यक्ति पर 10 हजार रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। केरल में 5 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और यहां संक्रमण से अब तक 26 लोगों की जान गई है।