Tuesday, September 23

NEET 2020 Counseling: दूसरे चरण की काउंसलिंग के नतीजे आज होंगे घोषित, mcc.nic.in पर कर पाएंगे चेक

NEET 2020 Counseling एमसीसी द्वारा निर्धारित दाखिला प्रक्रिया के मुताबिक जिन उम्मीदवारों को आज जारी होने वाले नीट 2020 काउंसलिंग राउंड 2 रिजल्ट के माध्यम से सीटों का आवंटन किया जाएगा उन्हें अपना आवंटन लेटर डाउनलोड करके आवंटित कॉलेज में 28 नवंबर से 8 दिसंबर तक रिपोर्ट करना होगा।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NEET 2020 Counseling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) द्वारा नीट यूजी 2020 के माध्यम से एमबीबीएस और बीडीएस की ऑल इंडिया कोटे की सीटों के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग के परिणामों की घोषणा आज, 27 नवंबर 2020 को की जानी है। नीट यूजी 2020 काउंसलिंग के दूसरे चरण में सम्मिलित हुए उम्मीदवार काउंसलिंग के नतीजे जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट, mcc.nic.in पर चेक कर पाएंगे। एमसीसी द्वारा निर्धारित दाखिला प्रक्रिया के मुताबिक जिन उम्मीदवारों को आज जारी होने वाले नीट 2020 काउंसलिंग राउंड 2 रिजल्ट के माध्यम से सीटों का आवंटन किया जाएगा, उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट से अपना आवंटन लेटर डाउनलोड करने के बाद आवंटित कॉलेज में कल, 28 नवंबर 2020 से 8 दिसंबर 2020 तक रिपोर्ट करना होगा।

ऐसे देखें दूसरे चरण की नीट 2020 काउंसलिंग के नतीजे

उम्मीदवारों को दूसरे चरण की नीट 2020 काउंसलिंग परिणाम देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही उपलब्ध कराये जाने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नीट 2020 काउंसलिंग राउंड 2 रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में ओपेन होगा। इस पीडीएफ फाइल में उम्मीदवार अपना रोल नंबर और रैंक सर्च कर पाएंगे। इसके बाद उम्मीदवारों को अपना आवंटन लेकर डाउनलोड करने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए।

नीट 2020 दूसरे चरण की काउंसलिंग के नतीजों के बाद क्या?

जिन उम्मीदवारों को दूसरे चरण की नीट यूजी 2020 काउंसलिंग में सीटों का आवंटन किया जाएगा, उन्हें आवंटित संस्थान में दाखिला लेना होगा। इन उम्मीदवारों को परिणामों के साथ-साथ अपना आवंटन लेटर डाउनलोड करना होगा। इसके बाद इन्हें आवंटित कॉलेज में सम्बन्धित कोर्स (एमबीबीएस/बीडीएस) में दाखिले की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए निर्धारित अवधि के बीच रिपोर्ट करना होगा। वहीं, दूसरी तरफ जिन उम्मीदवारों को सीटों का आवंटन दूसरे चरण की नीट 2020 काउंसलिंग रिजल्ट में नहीं किया जाता है, उन्हें मॉप-अप राउंड की काउंसलिंग में सम्मिलित होने का अवसर दिया जाएगा, जो कि 10 दिसंबर 2020 से शुरू होनी है।