MP में स्कूल 50-50 ओपन:MP बोर्ड और CBSE के कई स्कूल नहीं खुले; संचालक बोले- पूरी तरह चालू करने में एक सप्ताह लगेगा
भोपाल का शासकीय सुभाष एक्सीलेंस स्कूल। समय मंगलवार सुबह 10 बजकर 10 मिनट का समय। गेट पर सिर्फ एक गार्ड नजर आया। स्कूल बंद था। न तो बच्चे और न ही शिक्षक नजर आए। गार्ड ने बताया कि अभी स्कूल नहीं खुला है। यही हालत सरोजनी नायडू स्कूल की थी। सुबह के 10.30 बजे तक कुछ बच्चे तो स्कूल परिसर में नजर आए, लेकिन शिक्षक और प्रिंसिपल नदारद थे। एक शिक्षक ने बताया कि शासन के आदेश से स्कूल तो खुलना है। कुछ बच्चे आए हैं। स्कूल कैम्पस में छात्राएं स्कूल खुलने पर खुश दिखीं। छात्राओं का कहना था कि ऑनलाइन पढ़ाई में कई तरह की परेशानी होती हैं। कई बार तो टॉपिक्स समझ नहीं आता। नेटवर्क से लेकर डाटा, मोबाइल फोन और कई बार लाइट भी परेशान करती है। स्कूल खुलने से अच्छा लग रहा है।
एक सप्ताह लगेगा स्कूल पूरी तरह शुरू होने में
हॉस्टल वाले स्कूल खुलने में कम से कम 7 दिन लगेंगे, जबकि नियमित स्कूल खुलने में दो दिन का समय लगेगा...










