Saturday, November 8

स्कूलों पर पाबंदी का आज आखिरी दिन:मध्यप्रदेश में स्कूल खुलेंगे या नहीं, आज होगा तय; दूसरे राज्यों में खुलने लगे हैं स्कूल

मध्यप्रदेश में 1 फरवरी मंगलवार से स्कूल खुलेंगे या नहीं इसे लेकर आज बड़ा फैसला हो सकता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर 31 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश हुआ था। यह टाइमलाइन आज खत्म हो जाएगी। ऐसे में स्कूली बच्चों और पेरेंट्स को अगले फैसले का इंतजार है। कोरोना की रफ्तार कम हो रही है, इसलिए सरकार 7 दिन और इंतजार कर सकती है। या पहले की तरह 3 दिन ऑफलाइन और तीन दिन ऑनलाइन क्लास शुरू कर सकती है।

कई प्रदेशों में पहले ही स्कूल खोलने का निर्णय लिया जा चुका है। ऐसे में मध्यप्रदेश में भी कक्षा 10वीं और 12वीं के स्कूल खोलकर ऑफलाइन पढ़ाई शुरू कराने का फैसला लिया जा सकता है। मध्यप्रदेश में बोर्ड परीक्षा का आगाज 17 फरवरी से शुरू होने वाला है। 29 जनवरी को सीएम शिवराज ने कोरोना समीक्षा की पिछली बैठक में अन्य राज्यों की स्थिति को देखकर एक्सपर्ट से सलाह लेकर स्कूल खोलने का फैसला लेने के निर्देश दिए थे।

अन्य प्रदेशों में यह है स्थिति

उत्तर प्रदेश, बिहार में 6 फरवरी तक स्कूल बंद हैं। इनके अलावा महाराष्ट्र में 24 जनवरी से और उत्तराखंड में 31 जनवरी से स्कूल खुल चुके हैं। राजस्थान और तमिलनाडु में 1 फरवरी से स्कूल खुलेंगे। ज्यादातर राज्य सरकारों ने पहले चरण में कक्षा 10वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने का निर्णय लिया है।

मध्यप्रदेश में अभी यह हैं पाबंदियां

– कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल 31 जनवरी तक बंद हैं। – शादी समारोह में 250 लोग शामिल हो सकते हैं। – शवयात्रा में 50 लोग शामिल हो सकते हैं। – खेल गतिविधियां 50% क्षमता से जारी रहेंगी। – जुलूस, रैली, राजनीतिक और सामाजिक सभा प्रतिबंधित रहेगी। – 50% कैपेसिटी के साथ हॉल में कार्यक्रम हो सकते हैं। – सभी तरह के धार्मिक और आर्थिक मेलों पर रोक रहेगी। – राजनीतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, एजुकेशनल और मनोरंजन जैसे कार्यक्रम खुले मैदान में 250 की संख्या में हो सकेंगे। – नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा।