जिले में 2 हजार 703 शिक्षकों की कमी, कैसे हो पढ़ाई
विदिशा। जिले में वर्षों से शिक्षकों की पूर्ति नहीं हो पा रही है। अब नया शिक्षण सत्र शुरू हो गया लेकिन शिक्षकों की कमी बरकरार है। विषयवार शिक्षकों के अलावा खेल शिक्षक, संगीत शिक्षकों की कमी है तो वहीं कई स्कूलों में प्राचार्य एवं प्रधानाध्यापक जैसे करीब 2 हजार 703 पद रिक्त है और अन्य शिक्षकों को प्रभारी प्रधानाध्यापक व प्राचार्य का दायित्व सौंपकर साल भर जुगाड़ के जरिए शिक्षण व्यवस्थाएं व अध्ययन कार्य संचालित करने की नौबत बनी हुई है।
मालूम हो कि जिले में प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेंड्री स्कूलों की कुल 2 हजार 927 होना बताई गई है। इनमें अधिकांश शिक्षण संस्थाएं प्रधानाध्यापक एवं प्राचार्य विहीन है। इससे स्कूलों का सही तरीके से प्रबंधन हो पाना संभव नहीं हो पाता। वहीं विषयवार शिक्षक नहीं होने से बच्चों को भी विषय का सही ज्ञान नहीं मिल पाता। कई विषयों के शिक्षकों के लिए अतिथि शि...










