Sunday, September 28

भोपाल की ओर आने वाली कई ट्रेनें की गई निरस्त या डायवर्ट,अपनी ट्रेन को घर से निकलने से पहले चैक करें

भोपाल । Bhopal

लखनऊ के बाद अब कोटा रेल मंडल में पटरियों का सुधार कार्य किया जाना है, जिससे भोपाल व रानी कमलापति स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों को निरस्त एवं डायवर्ट किया गया है।

रेलवे के मुताबिक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ गाडिय़ां निरस्त, कुछ मार्ग परिवर्तित एवं कुछ आंशिक निरस्त रहेंगी। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके रेलवे स्टेशन पर पहुंचें।
निरस्त ट्रेन
गाड़ी संख्या 19811/19812 कोटा-इटावा-कोटा एक्सप्रेस दिनांक 28 जून एवं 29 जून को दोनो दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी। 

मार्ग परिवर्तित गाडिय़ां
28 एवं 29 जून को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-भोपाल होकर और 28 जून व 29 जून को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-संत हिरदाराम नगर-नागदा-कोटा होकर गन्तव्य को जाएगी।

आंशिक निरस्त ट्रेन
28 जून से 30 जून तक (तीन दिन) अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11603/11604 कोटा-बीना-कोटा मेमू ट्रेन कोटा-सालपुरा-कोटा के मध्य चलेगी तथा सालपुरा-बीना-सालपुरा के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

इधर, अतिरिक्त सुविधा देने की कही थी बात
वहीं इससे चंद दिनों पहले ही भोपाल डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने कहा था कि ट्रेनों में चल रही वेटिंग और भीड़ भाड़ को नियंत्रित करने के लिए स्पेशल रेल गाडिय़ों की समय अवधि में इजाफा किया है। इसके अलावा यात्री गाडिय़ों में अतिरिक्त डिब्बे लगाने का फैसला किया गया है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करें।
रीवा स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ाई: यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने के लिए गाड़ी संख्या 02186/02185 रीवा-रानी कमलापति-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 02186/02185 रीवा-रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस स्पेशल दोनों दिशाओं में 09 जुलाई तक अपने निर्धारित दिन, समय-सारणी और कोच कंपोजीशन के अनुसार चलती रहेगी।