Sunday, September 28

इस बार बीसलपुर बांध पूरा भरने की उम्मीद, 18 साल में 5 बार ही भरा बांध

जयपुर. प्री मानसून इस बार अच्छी खबर लेकर आया है। प्री मानसून की बरसात में ही बीसलपुर बांध में पानी की आवक शुरू हो गई।
जयपुर, अजमेर, टोंक जिलों में पेयजल की लाइफ लाइन वाले बीसलपुर बांध में प्री मानसून की बारिश में पानी की आवक होने से जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई। माना जा रहा है कि आगामी दिनों में बांध के भरने उम्मीद भी जल्द पूरी होगी।
त्रिवेणी गेज अहम
त्रिवेणी गेज में पानी की आवक के बाद ही बीसलपुर बांध में पानी आने की उम्मीद बढ़ेगी। चितौडगढ़, उदयपुर, भीलवाड़ा में अच्छी बारिश होने से त्रिवेणी का गेज बढ़ेगा। जलसंसाधन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य के बांधों में 35 एमक्यूएम पानी की आवक हुई है, राज्य के 716 बांधों में से अभी भी 505 बांध खाली है, जबकि 205 बांध आंशिक रूप से भरे हुए हैं।
मौसम विभाग ने इस साल राजस्थान में सामान्य से अधिक बारिश होने का आंकलन किया है। बीते साल बीसलपुर बांध पूरा नहीं भर सका। बीसलपुर बांध बनने के बाद पहली बार साल 2004 में इसमें पानी रोका गया और पहली बार ही पूरा भर गया था। उसके बाद साल 2006, 2014, 2016 व 2019 में यह बांध पूरा भर गया था। पानी अधिक आने पर इसके गेटों को खोलकर निकला गया था। इसमें सबसे खास बात यह है कि 18 साल में पांच बार यह बांध पूरा भरा है और पांचों साल ही अगस्त माह में ही भरा है। अगस्त माह में यदि बांध खाली रह गया तो वह फिर पूरा भरा नहीं।

फैक्ट फाइल
—बीसलपुर बांध की कुल भराव क्षमता— 315.30 आरएल मीटर
—वर्तमान में पानी 309.20 आरएल मीटर
—बीते साल 25 जून तक पानी 310.24 आरएल मीटर