बोवनी से छूटे 2 लाख हैक्टेयर में अब चल पड़े ट्रेक्टर
विदिशा। बीती शाम हुई तेज बारिश किसानों के चेहरों पर खुशी लाने वाली रही। जिले में करीब 2 लाख हैक्टेयर बोवनी से छूटा हुआ था और किसान बारिश का इंतजार कर रहे थे। इस बारिश के बाद अब खेतों में ट्रेक्टर उतर आए हैं और शेष रह गई बोवनी का कार्य शुरू हो चुका है। इसी के साथ ही किसान धान की रोपाई का कार्य भी अब कर सकेंगे। कृषि विभाग के मुताबिक एक सप्ताह में जिले में करीब 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो जाएगा।
मालूम हो कि किसान करीब एक सप्ताह से अच्छी बारिश होने का इंतजार कर रहे थे। पूर्व में कुछ दिन की बारिश के बाद जिले में करीब 60 प्रतिशत बोवनी का कार्य पूरा हो चुका था, लेकिन उसके बाद से बारिश रुकी हुई थी तेज गर्मी के कारण जमीन में लगातार नमी के कम होने से इस बोवनी को लेकर किसान नुकसान की आशंका में थे, वहीं जो किसान बोवनी नहीं कर पाए थे उन्हें बारिश का बेसब्री से इंतजार था और जिले में बोवनी से करीब 2 लाख ...










