सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट घोषित, भोपाल रीजन के 93.33 फीसदी बच्चे पास
भोपाल। सीबीएसई 10वीं का भी रिजल्ट शुक्रवार को घोषित हो गया है। 10वीं का कुल रिजल्ट 94.40 प्रतिशत रहा है। इससे थोड़ी देर पहले 12वीं का रिजल्ट घोषित हुआ था। जिसमें 92 फीसदी से अधिक बच्चे पास हुए हैं। यह रिजल्ट सीबीएससी की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
शुक्रवार को सीबीएससी 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए बड़ा दिन है। इनकी मेहनत को आज पंख लग गए हैं। 12वीं के रिजल्ट के थोड़ी देर बाद ही 10वीं का रिजल्ट भी घोषित हो गया है। मध्यप्रदेश अब भोपाल रीजन में आता है। यहां का रिजल्ट 93.33 प्रतिशत रहा।
पिछले वर्ष की तरह, सीबीएससी बोर्ड की परीक्षा परिणाम लिंक डिजिलाकर एप और digilocker.gov.in वेबसाइट पर देख सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट, सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी डिजिलाकर के जरिए जारी किए जाते हैं।
ऐसे देखें रिजल्ट
cbse.gov.in
cbseresults.nic.in
digilocke...










