Friday, September 26

Britain के PM बनने से बस एक कदम दूर हैं ऋषि सुनक, चौथे राउन्ड में भी रहे अव्वल

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक अब एक कदम की दूरी पर हैं। इस रेस की शुरुआत से ही वो टॉप पर रहे हैं। पहले, दूसरे, तीसरे राउन्ड के बाद अब चौथे राउन्ड में भी वो टॉप पर आए हैं। चौथे राउन्ड की वोटिंग में ऋषि सुनक को सबसे अधिक कुल 118 वोट मिले हैं। वहीं, Kemi Badenoch 59 वोटों के साथ इस रेस ही बाहर हो गई हैं। अब केवल PennyMordaunt और Liz Truss ही इस रेस में हैं जिनसे सुनक का मुकाबला होगा। चौथे राउन्ड की वोटिंग में PennyMordaunt को 92 और लीज ट्रस को 86 वोट मिले हैं। बुधवार को अब साफ हो जाएगा कि कौन ब्रिटेन का पीएम बनने के करीब है।
इससे पहले तीसरे राउन्ड की वोटिंग में भी पहले स्थान पर रहे। इसमें सुनक को कुल 115 वोट मिले थे। पेनी मोर्डंट 82 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहीं।

अब बुधवार को साफ हो जाएगा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की ओर कौन सबसे करीब है। पीएम बनने के लिए ऋषि सुनक को आगे बने रहना होगा।

हालांकि, ब्रिटेन के अंतरिम पीएम बोरिस जॉनसन नहीं चाहते कि ऋषि सुनक ब्रिटेन के पीएम बने। ब्रिटेन की समाचार एजेंसी द टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, जॉनसन को लगता है कि ऋषि सुनक ने उनके साथ विश्वासघात किया था। बता दें कि 7 जुलाई को बोरिस जॉनसन को पार्टी के नेताओं के दबाव के कारण अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इसी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि जॉनसन ने अपने समर्थकों से कहा है कि ‘ऋषि सुनक को छोड़कर किसी का भी समर्थन’ करो।