इंदौर में होगी आज राहुल गांधी की नुक्कड़ सभा, महू से निकली भारत जोड़ो यात्रा
इंदौर. भारत जोड़ो यात्रा रविवार सुबह महू से निकल चुकी है, राहुल गांधी के साथ सैंकड़ों कांग्रेस नेता उनके साथ पैदल चल पड़े हैं, आज शाम इंदौर के राजबाड़ा में राहुल गांधी की नुक्कड़ सभा का आयोजन होगा, इंदौर पहुंच रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में देशभर के कांग्रेस नेता पहुंच रहे हैं। आईये जानते हैं क्या रहेगा आगे का शेड्यूल ।
राहुल गांधी की यात्रा पांचवे दिन भी सुबह करीब ६ बजे महू से निकल पड़ी, सर्द मौसम और अंधेरा होने के बावजूद भारत जोड़ो यात्रा में सभी का उत्साह नजर आ रहा है, रविवार को महू से निकली यात्रा का राऊ के समीप लंच ब्रेक होगा, यहां विश्राम के बाद शाम करीब ०३.३० बजे फिर यात्रा इंदौर के लिए रवाना होगी।
27 नवंबर - इंदौर
-सुबह 6 बजे दशहरा मैदान महू से यात्रा प्रारंभ होगी।
-सुबह 10 बजे राऊ के समीप एयू सिनेमा के यहां लंच ब्रेक।
-दोपहर 03.30 बजे राऊ से यात्रा प्रारंभ।
...










