प्रदेश में इसी माह से 5 जी सेवा शुरू हो जाएगी, जिसकी शुरूआत महाकाल लोक उज्जैन से होगी, जिसके बाद ये सेवा इंदौर, भोपाल और फिर एमपी के सभी शहरों तक पहुंच जाएगी।
भोपाल. जिओ 5 जी सेवा का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है, प्रदेश में इसी माह से 5 जी सेवा शुरू हो जाएगी, जिसकी शुरूआत महाकाल लोक उज्जैन से होगी, जिसके बाद ये सेवा इंदौर, भोपाल और फिर एमपी के सभी शहरों तक पहुंच जाएगी। इस सेवा की शुरूआत होने के बाद प्रदेश में इंटरनेट की स्पीड और भी तेज हो जाएगी, ऐसे में जिस प्रकार ३ जी सेवा लगभग बंद सी हो गई है, वैसे ही सभी मोबाइल और इंटरनेट यूजर्स भी ५ जी पर आ जाएंगे।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को मुंबई में हैं, उन्होंने निवेशकों से चर्चा कर जनवरी माह में इनमें आयोजित होने वाली इन्वेस्टर्स समिट का निमंत्रण दिया ताकि प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा कर विकास को गति दी जा सके।
उज्जैन से शुरू होगी 5 जी सेवा
बताया जा रहा है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान की रिलायंस जिओ कंपनी से हुई चर्चा में तय हुआ कि मध्यप्रदेश में इसी माह जिओ 5 जी सेवा की शुरूआत की जाएगी, ये सेवा सबसे पहले उज्जैन महाकाल लोक से शुरू होगी, जिसके बाद इंदौर, फिर भोपाल और अन्य एमपी के शहरों में शुरू किया जाएगा। इस दौरान ये भी तय हुआ कि जिओ 5 जी सेवा महाकाल लोक सहित खजुराहो भेड़ाघाट जैसे पर्यटन स्थलों में पर फ्री वाइफाई जोन लगाए जाएंगे। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा विभिन्न नामी कंपनियों और रियल एस्टेट क्षेत्रों में काम कर रही कंपनियों से चर्चा की।
अनंत अंबानी से मिले सीएम शिवराज
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में सीएम शिवराज सिंह चौहान मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी से मिले। इस दौरान जिओ 5 जी की शुरूआत को लेकर उनकी चर्चा हुई, जिसमें उन्होंने महाकाल लोक से जिओ 5 जी सेवा शुरू करने का निर्णय लिया।