भोपाल. राजधानी में 16 नवम्बर को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की मौजूदगी में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में महिला स्व सहायता समूह सम्मेलन हो रहा है। कार्यक्रम के कारण दोपहर 03 बजे तक वीआइपी मूवमेंट के चलते ट्रैफिक पुलिस ने शहर के कई रास्तों को बंद कर यातायात परिवर्तित किया है। इसलिए बुधवार को नया डायवर्जन प्लान देखकर ही शहर में एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचने का प्रयास करें।
ऐसा रहेगा डायवर्जन
– अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के माल वाहक भारी वाहनों का प्रवेश सम्मेलन स्थल की ओर आने वाले मार्गों डीबी मॉल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, लिली चौराहे से पुलिस मुख्यालय की ओर, रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।
– डीबी मॉल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी होकर कंट्रोल रूम तिराहे की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। सामान्य जी कार डीबी मॉल तिराहे से मैदा मिल, सुभाष नगर ओवर ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदा पुल होकर पुराने भोपाल की ओर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
– पुलिस मुख्यालय तिराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम होकर गांधी पार्क तिराहा, रोशनपुरा की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा । इसी प्रकार पुराना मछलीघर तिराहे से गांधीपार्क तिराहे की ओर समान्य आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
– रोशनपुरा से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा, लिली टॉकीज होते हुये भारत टॉकीज की ओर जा सकेंगे।
– भारत टॉकीज से रोशनपुरा की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन लिली टॉकीज पीएचक्यू तिराहा, खटलापुरा, मछलीघर, बाणगंगा, होते हुये रोशनपुरा की ओर जाएंगे।
– टीटी नगर से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर.1 से होते हुये बोर्ड ऑफिस चौराहा, मैंदा मिल, सुभाष नगर ओवर ब्रिज, प्रभात चैराहा, बोगदा पुल ऐशबाग फाटक से होकर भारत टॉकीज होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जाएंगी।
– बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन से टीटी नगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली मिनीबसें एवं बड़ी बसें भारत टॉकीज से होते हुये ऐशबाग फाटक, पुल बोगदा, सुभाष नगर ओवर ब्रिज, बोर्ड ऑफिस चौराहे से जाएंगी।