गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी सहित सभी पार्टियां ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ताबड़तोड़ रैलिया और जनसभाओं को संबोधित कर रहे है। इसी कड़ी में आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के वलसाड जिले में एक जनसभा को संबोधित करने जा रहे है। इसके अलावा पीएम मोदी भावनगर में एक सामूहिक विवाह समारोह में भी शामिल होंगे। गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपने गृह राज्य का यह पहला दौरा होगा।
552 लड़कियों के सामूहिक विवाह में भी होंगे शामिल
भाजपा के प्रवक्ता यग्नेश दवे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी रविवार दोपहर वलसाड जिले के नाना पोंढा में एक रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की यह रैली दोपहर 3 बजे वलसाड जिले के कपराड़ा गांव में है। इसके बाद वह शाम को भावनगर में सामूहिक विवाह समारोह में भी जाएंगे। इस समारोह में 552 लड़कियों की शादी हो रही है। बताया जा रहा है कि इनके पिता नहीं है।
12 अक्टूबर को राजकोट में जनसभा को किया था संबोधित
आपको बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री ने 12 अक्टूबर को राजकोट जिले के जामकंदोरना में एक जनसभा को संबोधित किया था। यहां रैली करने बाद उन्होंने रोड शो का कार्यक्रम भी था। वहीं पीएम मोदी ने आमोद और भरूच में 8,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया था।
गुजरात में दो चरणों में मतदान, 8 दिसंबर को रिजल्ट
चुनाव आयोग ने गुजरात की सभी 182 सीटों के लिए विस्तृत शेड्यूल का ऐलान किया है। पहले चरण में राज्य की 89 सीटों पर एक दिसंबर को वोटिंग होगी। वहीं दूसरे चरण में 93 सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होगा। गुजरात में 4.91 करोड़ मतदाता हैं, इनमें से 4.61 लाख नए वोटर हैं। इनमें से 9.87 लाख मतदाता 80 साल से ज्यादा के हैं। गुजरात में 15वीं विधानसभा के चुनावों का नतीजा 8 दिसंबर को जारी किए जाएंगे।