अब रॉकेट की नहीं जरूरत, अंतरिक्ष की सैर कराएगा यह विशाल गुब्बारा, शादियों के लिए भी हो रही बुकिंग
                    अंतरिक्ष यात्रा के लिए बनाए गए दुनिया के सबसे बड़े कैप्सूल के भीतर की झलक सामने आई है। इसमें अधिकतम आठ लोग बैठ सकेंगे। प्रति सीट किराया 12500 डॉलर रखा गया है। फ्लोरिडा स्थित स्पेस पर्सपेक्टिव ने अपने स्पेसशिप नेप्च्यून - एक्सेलसियर के अंतिम वर्जन का प्रदर्शन किया है। रॉकेट का उपयोग करने वाली अन्य स्पेस टूरिस्ट कंपनियों के विपरीत यह गोलाकार पॉड फुटबॉल स्टेडियम जितने विशाल गुब्बारे से बंधा हुआ होगा जो सतह से 20 मील ऊपर जाएगा और कुल मिलाकर छह घंटे की सैर करवाएगा। आधिकारिक यात्रा भले ही अगले साल शुरू होगी लेकिन कंपनी को पहले ही 1700 सीटों की बुकिंग मिल चुकी है।
इस साल के अंत में मानव परीक्षण
यह कैप्सूल वर्जिन गैलेक्टिक के स्पेसशिप टू और ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड से दो गुना बड़ा है, और स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन से लगभग चार गुना बड़ा है। हालांकि, वर्जिन अपने ग्राहकों को 50 मील ऊपर ले जात...                
                
            









