केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, भारत ने पिछले दस साल में हर क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन किए हैं। आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र में भी उसने अपनी ठोस नीति के आधार पर आमूलचूल परिवर्तन किया है। इस 10 वर्षों में भारत एक मजबूत आंतरिक सुरक्षा नेटवर्क बनाने में सफल रहा है। फोर्जिंग इंडियाज रेजिलिएंट फ्यूचर” शिखर सम्मेलन और ओआरएफ विदेश नीति सर्वेक्षण के शुभारंभ मौके पर शाह ने कहा कि, ओआरएफ विदेश नीति सर्वेक्षण 2023 जारी किया गया है। शाह ने कहा, अगर मोदी के 10 साल के कार्यकाल और यूपीए के दस साल के शासन की तुलना करें, तो आतंकवाद के मामले सामने आए हैं। शाह ने जम्मू-कश्मीर का जिक्र करते हुए दावा किया कि वहां बिना एक गोली चलाए 370 खत्म किया गया है।