आज CM दो अस्थाई अस्पताल शुरू करेंगे:बुदनी में 300 बेड के कोविड सेंटर का शुभारंभ आज; बच्चों के लिए 50 ऑक्सीजन बेड भी बनाएं, 40 दिन में बनकर हुआ तैयार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंंह चौहान आज सुबह 11.40 बजे सागर के बीना में 200 ऑक्सीजन बेड के अस्थाई कोविड अस्पताल का शुभारंभ करेंगे। साथ ही BPCL द्वारा लगाए गए ऑक्सीजन बॉटलिंग एंड रिफलिंग प्लांट का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद CM अपने गृह क्षेत्र बुदनी में एकलव्य विद्यालय परिसर में 300 बेड का अस्थाई कोविड अस्पताल के शुभारंभ करने जाएंगे।
कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखकर बुदनी में 300 बेड का अत्याधुनिक कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। खास बात यह है कि इस कोविड केयर सेंटर में बड़े अस्पताल की तरह सुविधाएं होंगी। इसमें अस्पताल जैसी सुविधा मिलेगी। ऑक्सीजनयुक्त 100 बेड लगकर तैयार हैं। सेंटर में बच्चों के लिए 50 बिस्तरों का वार्ड अलग बनाया जाएगा। यहां 6 चिकित्सा अधिकारी और 15 स्टाफ नर्स सहित टेक्निकल स्टाफ भी तैनात...










