Tuesday, September 23

पानी उतरने के बाद ही निकल सके राहगीर:एक घंटे की बारिश से मोतिया नाले की पुलिया पर डेढ़ फीट तक भर गया पानी

एक घंटे की अल्प बारिश में बेहलोट रोड पर मोतिया नाले की पुलिया पर डेढ़ फिट तक पानी भर गया। इस कारण ट्रैफिक रुका रहा। पानी कम होने के बाद चार पहिया वाहन भी बड़ी मुश्किल से निकल पाए लेकिन दोपहिया वाहन चालक खड़े होकर पानी कम होने का इंतजार करते रहे। दरअसल इस पुलिया के सरफेस पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए हैं।

इससे वाहन जैसे ही निकलते हैं उनका संतुलन बिगड़ जाता है। साफ मौसम में दोपहिया वाहन चालक गड्ढों के आसपास से निकल जाते हैं, लेकिन पानी भर जाने से गड्ढे दिखाई नहीं देते और वाहन चालक का संतुलन बिगड़ने से वह फिसल कर गिर जाते हैं। पहले भी कई वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। यह सड़क मार्ग काला बाग काली पठार सहित वार्ड क्रमांक 6 7 और 8 के नागरिकों को रेलवे स्टेशन आने के लिए संक्षिप्त मार्ग है।

इससे सड़क पर यातायात लगातार चलता है लेकिन बारिश के दिनों में ऐसे हालात बनने से नाले के कारण एक-एक दिन तक यातायात ठप रहता है। इस सड़क का निर्माण स्मार्ट सिटी योजना में शामिल किया गया है। लेकिन निर्माण को लेकर फिलहाल प्रशासन भी दावा नहीं कर पा रहा निर्माण कब तक होगा। जब 1 घंटे की बरसात में यह हालात है तो बारिश में क्या नजारा होगा।