2011 की सर्वे सूची में परिवार के नाम ही गायब:हजूर हमने कौन सो गुनाह कर दओ मकान बनावे पैसा नहीं मिल रहओ
2011 की सर्वे सूची में खजूरी के 22 परिवार के नाम ही गायब
देलवाड़ा ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम खजूरी के 138 लोग मंगलवार को शिकायत लेकर एसडीएम के पास पहुंचे। उनका कहना है गांव के किसी भी परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा। पहले यह गांव देलवाड़ा के मजरा टोला के रूप में राजस्व कागजों में दर्ज था। लेकिन 2011 के सर्वे के दौरान इस गांव को सरकारी कागजों में दर्ज ही नहीं किया गया।
इसके अतिरिक्त 22 परिवार ऐसे हैं। इनके जन्म प्रमाण पत्र और पहचान प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं। गांव के लालाराम कुशवाह, प्रेम सिंह अहिरवार, पार्वती पाल, ताराबाई अहिरवार, हीराबाई रमेश आदिवासी का कहना है पिछले 3 सालों से ग्राम पंचायत और जनपद के चक्कर लगा रहे हैं।
800 गांव की कुल जनसंख्या।600 के नाम वोटर लिस्ट में शामिल।75 प्रतिशत आदिवासी, हरिजन और पिछड़ा वर्ग।
राशन तक नहीं मिलता है...










