Wednesday, September 24

प्रशासन की अनदेखी से नाराजगी:रहवासियों ने कीचड़ भरी सड़क में उतरकर पेड़ की टहनियां लगाई

मुस्लिम समाज के लोग नौलखी के पास बनाए गए वैकल्पिक कब्रिस्तान के पहुंच मार्ग की समस्या से परेशान हैं। प्रशासन द्वारा सड़क समस्या को अनदेखा किया गया। खस्ताहाल हो चुकी सड़क की प्रशासन द्वारा की जा रही अनदेखी से नाराज स्थानीय लोगों ने बीच सड़क पर सांकेतिक रूप से पौधरोपण कर अपनी भड़ास निकाली। लोगों ने कीचड़ में उतरकर सड़क पर झाड़ की टहनियां लगाकर प्रशासन को आइना दिखाया।