
जिले में कोविड-19 के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीके लगाने के लिए शुरू चलाए जा रहे महा अभियान में टीकों की कमी हो गई। जिले में कोविशील्ड वैक्सीन समाप्त होने से इस सोमवार को महा अभियान के तहत वैक्सीनेशन नहीं होगा। कोविशील्ड वैक्सीन समाप्त होने से स्वास्थ्य विभाग जिले में वैक्सीनेशन की खाना पूर्ति के लिए को वैक्सीन के उपलब्ध स्टॉक से सोमवार को दूसरे डोज का टीकाकरण आयोजित कर रहा है। सोमवार को जिले के केवल पांच ब्लाकों में ही को वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जाएगा।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ डीके शर्मा ने बताया कि सोमवार जिन पांच ब्लाकों में सेकंड डोज का टीकाकरण होगा, उनमें विदिशा, बासौदा, ग्यारसपुर, नटेरन और सिरोंज ब्लाक शामिल हैं। इन सभी जगहों पर केवल ब्लाक मुख्यालय पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर उन लोगों को को वैक्सीन का दूसरा टीका लगाया जाएगा जिन्हें पूर्व में को वैक्सीन का पहला डोज लगवाए हुए 28 दिन हो गए हैं। सोमवार को लटेरी एवं कुरवाई में सोमवार को वैक्सीनेशन नहीं होगा।
जिले में को वैक्सीन के सिर्फ 3 हजार डोज उपलब्ध
जिले में 21 जून से शुरू हुए वैक्सीनेशन के महा अभियान में ही वैक्सीन की किल्लत होने लगी है। जिले में 30 जून तक चलने वाले इस महा अभियान के तहत अभी तक सिर्फ चार दिन ही वैक्सीनेशन हुआ है। दूसरी तरफ जिले में को-वैक्सीन के भी सिर्फ तीन हजार डोज ही उपलब्ध हैं।