Wednesday, September 24

स्कूल पहुंचेंगे बड़े विद्यार्थी:कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सरकारी स्कूल खुल जाएंगे, 50-50% के फार्मूले से 1 जुलाई से बच्चों को स्कूल बुलाएंगे

इस साल 1 जुलाई से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सरकारी स्कूल खुल जाएंगे। कोविड-19 के नियम के तहत पहले ही दिन से 50-50 फीसदी का फार्मूला अपनाया जाएगा। यानी कक्षा के आधे विद्यार्थियों को पहले दिन व आधे को दूसरे दिन पढ़ाया जाएगा। ऐसे में सोशल डिस्टेंस भी बना रहेगा और विद्यार्थियों में कोरोना संक्रमण फैलने का भय भी नहीं रहेगा।

हालांकि यदि स्कूल खोलने के आदेश नहीं हुए तो एक जुलाई से ऑनलाइन क्लासेस लगाई जाएंगी। कोविड-19 के संक्रमण के चलते शासकीय के साथ निजी स्कूल पिछले एक साल से बंद हैं। कक्षा पहली से 9वीं तक के विद्यार्थी स्कूल नहीं जा पाए, स्कूल प्रबंधनों द्वारा उन्हें ऑनलाइन पढ़ाया गया। जबकि 10वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को परीक्षा के पूर्व कुछ समय के लिए ऑफलाइन पढ़ाई के लिए स्कूल बुलाया गया था। पिछले सत्र में स्कूलों में परीक्षाएं भी नहीं हुई और विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया। अब नए सत्र के लिए 9वीं के प्रवेश की प्रक्रिया 30 जून तक पूरी होगी। इसके बाद 1 जुलाई से स्कूल में पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी।

बोर्ड पर चस्पा होगी सूचना : स्कूल आने वाले विद्यार्थियों और शिक्षकों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना होगा। इसके लिए स्कूल के बाहर बोर्ड पर सूचना लिखी जाएगी। जिस पर कोविड-19 के नियम व उनका पालन किस तरह करना है इसकी जानकारी लिखी होगी।

अगर आदेश नहीं हुए तो ऑनलाइन क्लासेस लगेगी

6 से 9 के बेसिक से तैयार किया दसवीं का बेसिक कोर्स, 1 से ऑनलाइन क्लास
1 जुलाई से सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए दसवीं की ऑनलाइन क्लास शुरू होगी। इसमें दसवीं का बेसिक कोर्स पढ़ाया जाएगा। यह कोर्स कक्षा 6 से 9 का बेसिक कवर कर तैयार किया है। इस आधार पर दसवीं क्लास का बेसिक कोर्स पढ़ाया जाएगा। यह ऑनलाइन क्लास दोपहर में लगेगी और दूरदर्शन एवं राज्य स्तर से संचालित ब्रिज कोर्स की कक्षाओं के अतिरिक्त होगी। डीईओ एके मुदगिल ने बताया कि 1 जुलाई से कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के लिए जिला स्तर से एक माह के बेसिक ऑनलाइन कोर्स की क्लासेस संचालित की जाएगी।

1 जुलाई से स्कूल खोलने की तैयारियां पूरी हो गईं

  • 1 जुलाई से स्कूलों में पढ़ाई शुरू करने की तैयारियां पूरी हो गई हैं। इस संबंध में सभी प्राचार्य, बीआरसी की बैठक लेकर कोविड-19 के नियमों के तहत स्कूलें संचालित करने के निर्देश दिए हैं। जैसे आदेश मिलेंगे, उनका पालन किया जाएगा। कक्षा में विद्यार्थियों को दूर-दूर बैठाया जाएगा। स्कूलों में बोर्ड लगेगा जिसमें मास्क लगाकर आने पर ही प्रवेश के निर्देश होंगे। -एके मुदगिल, डीईओ विदिशा।