रैगांव में प्रतिमा बागरी के चयन ने हरवाया!:गुना में मंत्री सिसोदिया बोले- गलत उम्मीदवार चुनने से रैगांव उपचुनाव में BJP को मिली हार
गुना में पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा है कि रैगांव विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में BJP की हार गलत प्रत्याशी चुनने से हुई। ऐसा वहां के कार्यकर्ताओं ने उन्हें बताया है कि उम्मीदवार का चयन सही नहीं था। इसके अलावा भी हार के बहुत से कारण रहे। यह पहली बार है जब किसी BJP नेता ने प्रत्याशी चयन में हुई गलती की बात साफगोई से स्वीकारी है।
पंचायत मंत्री बुधवार को जिले में विकास कार्यों की समीक्षा के लिए आए थे। गोपालपुरा से नानाखेड़ी मंडी गेट तक सड़क चौड़ीकरण का भूमिपूजन किया। बता दें कि रैगांव सीट से BJP ने प्रतिमा बागरी को उम्मीदवार बनाया था। उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा ने हराया।
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी जीत जोबट में पार्टी को हुई है। वहां 70 साल से कांग्रेस का कब्जा था। केवल 2 बार वहां BJP का विधायक बना था। अस सीट को कांग्रेस से...










