Wednesday, September 24

MP की झलक हबीबगंज स्टेशन पर दिखेगी:यात्रियों के लिए टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन लाउंज बनाया जाएगा; भोजपुर मंदिर से लेकर भोपाल की खूबसूरती नजर आएगी

भोपाल के हबीबगंज स्‍टेशन पर मध्यप्रदेश की झलक नजर आएगी। प्रदेश के पर्यटन और संस्‍कृति स्थलों की जानकारी के लिए टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन लाउंज बनाया जाएगा। प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्‍कृति शिवशेखर शुक्‍ला ने बताया कि स्‍टेशन के मुख्‍य गेट एवं प्रतीक्षालय में मध्‍यप्रदेश के पर्यटन एवं दर्शनीय स्‍थलों, विशेषकर भोपाल शहर व भोपाल के आसपास के प्रमुख स्थलों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

भोजपुर मंदिर, सांची स्तूप, भीमबेठि‍का, बिड़ला मंदिर, शंकाश्‍यामजी, वीआईपी रोड, तवा डेम, जनजातीय संग्रहालय आदि स्‍थलों के चित्र प्रदर्शित किए जाएंगे। मुख्‍य गेट के अंदर दोनों ओर की दीवाल पर भील, पिथोरा पेंटिंग्‍स व अन्य आर्ट इफेक्ट्स प्रदर्शित किए जाएंगे। जनजा‍तीय शिल्‍पकला का नमूना पेपरमेशी से निर्मित जनजातीय मुखौटे को मुख्य गेट के सामने की वॉल पर लगाया जाएगा।

फर्स्‍ट फ्लोर पर निर्मित यात्री प्रतीक्षालय में टूरिस्ट इंफॉर्मेशन लाउंज भी स्‍थापित करने व एक बड़ी एलईडी स्क्रीन इंस्‍टाल की जाएगी। इससे यात्रियों और पर्यटकों को प्रदेश के पर्यटन स्‍थलों की संपूर्ण जानकारी मिल सकेंगी। इन्फॉर्मेशन लाउंज पर यात्रियों को पर्यटन और संस्कृति का लिटरेचर, लीफ लेट्स, ब्रॉशर, कॉफी टेबल बुक्स उपलब्ध होंगे और एलईडी स्क्रीन पर प्रदेश के पर्यटन स्थलों को डिस्प्ले किया जाएगा।