एंटीलिया केस में स्कॉर्पियो मालिक की मौत मामला:सचिन वझे को गिरफ्तारी का डर, अग्रिम जमानत याचिका दायर की; क्राइम ब्रांच से हटाए गए
महाराष्ट्र के गृह विभाग के आदेश पर मुंबई पुलिस के असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वझे को क्राइम ब्रांच से हटा दिया गया। उन्हें नागरिक सुविधा केंद्र में भेजा गया है। यह आदेश शुक्रवार 12 मार्च देर शाम जारी किए गए। वझे ने भी खुद को क्राइम ब्रांच से हटाने की पुष्टि की है। 10 मार्च को विपक्ष के हंगामे के बाद वझे का ट्रांसफर करने की बात गृह मंत्री अनिल देशमुख ने की थी।
वझे ने गिरफ्तारी के डर से अग्रिम जमानत के लिए ठाणे सेशन कोर्ट में याचिका दायर की है। अदालत ने जमानत अर्जी को स्वीकार कर सुनवाई की अगली तारीख 19 मार्च तय की है।
वझे पर क्या आरोप है?वझे का नाम 25 फरवरी को उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलिया' के बाहर से बरामद स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन की मौत से जोड़ा जा रहा है। मनसुख की मौत के मामले में महाराष्ट्र ATS ने हत्या और आपराधिक साजिश रचने का केस दर्ज किया है। मनसुख की पत्नी व...










