100 करोड़ रुपए की वसूली:परमबीर 8.54 करोड़, जबकि अनिल देशमुख 7.16 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक; सचिन वझे की 3 कंपनियां और 8 गाड़ियां
सचिन वझे मामले में फंसे मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपए वसूली का आरोप लगाया है। इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक दूसरी याचिका पर देशमुख की CBI जांच का आदेश दिया है। इसके बाद देशमुख ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
CBI इस मामले में मंत्री पर आरोप लगाने वाले पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह से पूछताछ करेगी। हम बता रहें हैं इस पूरे मामले में तीन प्रमुख किरदार परमबीर सिंह, पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख और गिरफ्तार असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर (API) सचिन वझे की प्रॉपर्टी डिटेल्स के बारे में।
परमबीर सिंह, DG होमगा़र्ड, प्रॉपर्टी 8.54 करोड़ रुपएपरमबीर सिंह के पास हरियाणा में कृषि की जमीन है। अभी इसकी वैल्यू 22 लाख रुपए की है। यह जमीन पूरी तरह से इनके नाम पर ही है। इससे सालाना 51 हजार की आय होती है। 2003 में इन्होंने मुंबई के जुहू ...