Tuesday, September 23

कोरोना से थर्राया शेयर बाजार:सेंसेक्स 1243 पॉइंट गिरा, निफ्टी भी 14600 के नीचे; बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 68% शेयर गिरे

देश में बढ़ते कोरोना के नए मामलों से सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की जा रही है। सेंसेक्स 1,243 अंकों की भारी गिरावट के साथ 48,786.76 पर कारोबार कर रहा है। कारोबारी के दौरान इंडेक्स दिन के सबसे निचले स्तर 48,638 को भी छुआ।

सेंसेक्स में शामिल 30 में से 27 शेयरों में गिरावट है, जिसमें बजाज फाइनेंस, SBI और इंडसइंड बैंक के शेयर सबसे ज्यादा 6-6% से ज्यादा गिरे हैं। इससे पहले 26 मार्च को सेंसेक्स 49 हजार से नीचे आया था।

निफ्टी भी 345 अंक नीचे 14,521.70 पर कारोबार कर रहा है। निवेशक सबसे ज्यादा बिकवाली बैंकिंग शेयरों में कर रहे हैं। निफ्टी बैंक इंडेक्स 1,334 अंक यानी 4% नीचे 32,523.30 आ गया है। इसी तरह ऑटो इंडेक्स 2.8% और मेटल इंडेक्स 1% नीचे आ गए हैं।

भारी गिरावट के बीच मार्केट एनालिस्ट की क्या हैं सलाह?

  • मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च हेड चंदन तापड़िया के मुताबिक कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों और राज्यों में बढ़ते प्रतिबंधों के चलते बाजार नर्वस है। इसीलिए उतार-चढ़ाव के बीच भारी बिकवाली है। निवेशकों के गिरावट के बीच मेटल, IT और फार्मा सेक्टर के क्वालिटी शेयर खरीदेने की सलाह होगी। ये अन्य के मुकाबले ज्यादा बेहतर सेक्टर हैं।
  • प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अविनाश गोराक्षकर के मुताबिक देश में कोरोना के बढ़ते मामले बाजार में गिरावट जारी रख सकते हैं। क्योंकि इससे आर्थिक गतिविधियों के लिए दिक्कत खड़ी हो रही है। दूसरी ओर विदेशी निवेशकों ने भी निवेश कम किया है।
  • अविनाश के मुताबिक IT, फार्मा, स्पेशियल्टी केमिकल सहित एक्सपोर्ट वाले सेक्टर में ग्रोथ रहेगी। इसके अलावा ऑनलाइन कंपनियों के शेयरों में पॉजिटिव ग्रोथ रह सकती है, जिसमें इंडियामार्ट सहित अन्य शेयरों में खरीदारी की सलाह होगी। इन सेक्टर्स पर कोविड का ज्यादा प्रभाव नहीं है। निफ्टी की बात करें तो इंडेक्स अगर 14400 के स्तर के नीचे आता है तो यह 14 हजार के स्तर पर आ सकता है।

1,880 शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे, मार्केट कैप 3.9 लाख करोड़ रुपए घटा
BSE पर 2,761 शेयरों में कारोबार हो रहा है। 712 शेयर बढ़त और 1,880 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। इसमें 249 शेयरों में लोअर सर्किट लग गया है। एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 203.29 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जो 1 अप्रैल को 207.25 लाख करोड़ रुपए था।

शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़ने और गिरने वाले शेयरों का हाल…
लगातार बढ़ रहे कोरोना के नए मामले
देश में रविवार को रिकॉर्ड 1 लाख 3 हजार 794 नए संक्रमित मिले। यह एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 16 सितंबर को 97,860 नए मरीज मिले थे। बीते 24 घंटे में 52,840 मरीज ठीक हुए और 477 की मौत हो गई
फोकस में रहेंगे बैंकिंग शेयर
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मोरेटोरियम की सुविधा लेने वाले किसी भी लोन पर ब्याज पर ब्याज नहीं वसूली जा सकती है। सूत्रों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSBs) पर 1800 से 2000 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा

जापान के बाजार में खरीदारी, ऑस्ट्रेलिया और चीन के शेयर बाजार रहेंगे बंद

  • जापान का निक्केई इंडेक्स 267 पॉइंट्स चढ़कर 30,121 पर कारोबार कर रहा है।
  • कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में 4 अकों की मामूली गिरावट है, इंडेक्स 3,109 पर कारोबार कर रहा है।
  • ईस्टर के चलते ऑस्ट्रेलिया के शेयर बाजार सोमवार को बंद रहेंगे।
  • टॉम्ब स्विपिंग डे के चलते चीन और हॉन्गकॉन्ग के शेयर बाजार बंद हैं।

अमेरिकी बाजारों में S&P 500 इंडेक्स रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा
टेक्नोलॉजी शेयरों में खरीदारी के चलते गुरुवार को S&P 500 इंडेक्स पहली बार 4 हजार के पार 4019 पॉइंट्स पर बंद हुआ था। टेक शेयरों में अमेजन, अल्फाबेट और माइक्रोसॉफ्ट शामिल रहे। इसी तरह डाओ जोंस इंडेक्स 171 पॉइंट बढ़त के साथ 33,153 पर बंद हुआ। नैस्डैक इंडेक्स 233 अंक बढ़कर 13,480 अंकों पर बंद हुआ था। इससे पहले यूरोपियन मार्केट में सपाट कारोबार देखने को मिला, जिसमें फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी के शेयर बाजार शामिल हैं। गुड फ्राइडे के चलते शुक्रवार को बाजार बंद था।

नए वित्त वर्ष की शुरुआत बढ़त के साथ हुई
शेयर बाजार में 1 अप्रैल को बढ़त के साथ बंद हुआ था। BSE सेंसेक्स 520 अंक चढ़कर 50,029.83 पर और निफ्टी भी 176 अंक ऊपर 14,867.35 पर बंद हुआ। NSE के प्रोविजनल डेटा के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 149.41 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 296.84 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे।