Monday, September 22

आम आदमी को राहत:PPF और फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें कम करने का फैसला वापस, सीतारमण ने कहा- भूल से जारी हुआ था आदेश

सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीमों पर ब्याज दरों में कटौती करने के अपने फैसले को वापस ले लिया है। इस फैसले के वापस लेने का ऐलान फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने 1 अप्रैल को सोशल मीडिया साइट के जरिए किया है। अब इन स्कीमों पर लागू ब्याज दरें पिछली तिमाही जितनी ही रहेंगी।

फाइनेंस मिनिस्टर ने क्या कहा?
सीतारमण ने कहा है कि सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीमों पर लागू दरें उसी स्तर पर बरकरार रहेंगी, जो फिस्कल ईयर 2020-21 की आखिरी तिमाही पर थी। उन्होंने आगे कहा कि दरें घटाने के पहले के ऑर्डर को जल्द ही वापस ले लिया जाएगा।

कितनी कटौती की थी पहले

स्कीमये ब्याज दर की गई थीं (% में)ब्याज दर (% में)
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम6.507.40
सुकन्या समृद्धि योजना6.907.60
PPF6.407.10
किसान विकास पत्र6.206.90
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट5.906.80
मंथली इनकम स्कीम6.606.60
टाइम डिपॉजिट4.40 से 6.205.50 से 6.70
रेकरिंग डिपोजिट5.305.80
सेविंग अकाउंट3.504.00

1 अप्रैल 2020 को की थी कटौती
सरकार ने पिछले साल भी 1 अप्रैल को ही छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की थी। तब इनकी ब्याज दरों में 1.40% तक की कटौती की गई थी।