TMC के वॉर रूम में टीम PK:ऑक्सफोर्ड, कैम्ब्रिज से लेकर IIT-IIM में पढ़े यंगस्टर्स दीदी को जिताने के लिए बना रहे रणनीति, हर सीट पर 3-4 मेंबर काम कर रहे
ममता बनर्जी को बंगाल की सत्ता दिलाने के लिए आईपैक की जो टीम काम कर रही है, उसमें ऑक्सफोर्ड, कैम्ब्रिज से लेकर IIT-IIM तक में पढ़े यंगस्टर्स शामिल हैं। अधिकतर की उम्र 25 से 35 साल के बीच है। टीम मेम्बर्स की औसत उम्र 25 साल है। ये सभी चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की टीम का हिस्सा हैं।
आईपैक ने पश्चिम बंगाल में जून-2019 से ही काम करना शुरू कर दिया था। इस टीम की सलाह पर ही कई नए कैंपेन TMC ने लॉन्च किए। कैंडीडेट्स की घोषणा में भी आईपैक के सजेशन को काफी ज्यादा महत्व दिया गया। जिन कैंडीडेट्स का परफॉर्मेंस खराब था, उनका टिकट काट दिया गया। आईपैक के एक मेम्बर ने बताया, 'हमारी टीम में लगभग हर राज्य से कोई न कोई है। अलग-अलग प्रोफेशन के लोग हैं। नैनो टेक्नोलॉजी की समझ रखने वाले से लेकर कानून की समझ रखने वाले तक टीम में हैं। जर्नलिज्म के भी ढेरों लोग हैं।'
वे कहते हैं, 'अलग-अलग प्रोफेशन के लोग ह...