कला के आगे कोरोना बेअसर:म्यूजिक इंडस्ट्री में भी ‘वर्क फ्रॉम होम’, म्यूजिक डायरेक्टर्स घर से ही बना रहे धुन, सिंगर्स भी घर में ही गाना रिकॉर्ड कर रहे
प्लेबैक सिंगिंग से भी ज्यादा कमाई देने वाले लाइव शो बंद, अब ऑनलाइन शो और रिमोट वर्क ही सहारा
कोरोना की पहली लहर ने पिछले साल बॉलीवुड की पूरी अर्थव्यवस्था को चरमरा दिया था। म्यूजिक इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं रही। स्टेज शो और लाइव कंसर्ट तो लगभग बंद ही हो गए और इससे होने वाली आमदनी भी। गायक, संगीतकार और इनके साथ काम करने वाले इंस्ट्रूमेंट प्लेयर्स और कंपोजर्स की पूरी जमात इससे काफी प्रभावित हुई, लेकिन पहली लहर बड़ा सबक भी दे गई। अब जबकि देश कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है और हालात पिछले साल से ज्यादा खराब हैं, तो ऐसे में कई सिंगर्स ने अपने घर में ही छोटा म्यूजिक स्टूडियो डेवलप कर लिया है। वे घर में ही गाना रिकॉर्ड करके कंपोजर या अरेंजर को भेज देते हैं। म्यूजिक डायरेक्टर्स भी अपनी धुनें ऑनलाइन ही भेज रहे हैं। इस तरह म्यूजिक इंडस्ट्री में भी ‘वर्क फ्रॉम होम’ की धुन बज रही है। संगी...